एक टीचर का असफल प्यार

एक टीचर का असफल प्यार
गुडडू
यह तुमने क्या किया। I इतनी देर !. ओह गॉड!
मूझे पसीना आ गया तुम्हारा पत्र देखकर
कल तक पिछले तीन साल से तुम्हारा
व्यवहार बेतकललुफी , बेवी मेरी दोस्त है
वह स्कुल नहीं आयी तो में भी आज वापस
जाता हु
ये जैसे शब्द साध की टीचरों के लिए ईष्या के
शब्द बनते थे महजबी , गल अफशा , रश्म
, सितारा:. सभी मुझसे पिछल काफी समय
से कहती थीं गुडुड तुमसे  दशक करता है
l में इन्कार करती थी । कहती थी। _ हमारी बात
सिर्फ दोस्ती तक है । मे उसे अच्छी लगती
हुं उसका स्वभाव - मुझे अच्छा लगता है
बस बात इससे ज्यादा नहीं
गुड्डु कभी -कभी तुम खुद से ज्यादा बेतकल्लतुप
हो जाते थे मुझसे इण्टरवल में मैं साथ की टीचरों के साध बैठी होती थी तुम अधिकार के साथ मुझे बुला ले
जाते थे मैं साथ की टीचरो से आवीर सफई देती
थी किं आठ लेडी टीचरो में गुड्डु अकेला जेण्टूस
टीचर है - उसका . भी जी चाहता है किसी से
खुलकर बात करने का , मुझसे कर लेता हैं तो
गलत क्या है।
यह सब चल रहा . था, रन्टीन की बात थी । तुमने
कह परचा देकर अपनी तीन साल । की. दिल में
दबी चिंगारी बाहर ला दी । तुमने प्रेम- प्रदर्शन
कर दिया । मैं स्तब्ध रह गयी । पसीना आ गया
मुझे। स्तब्ध इस बात के लिए कि यह बात तुमने
एक माह पहले क्यों न कही
गुड्डु हम दोनों एक-दूसरे के दिल मे कितने
गहराई से उतरे हुए है इस बात को तुम जानते महसुस
करते होगे पर इसे तुमने दोस्ती का नाम रखा था
मै भी उसे दोस्ती की शक्ल मै ही स्वीकार कर चुकी
थी।
पर तुमने इजहारे प्यार ऐसे समय मे किया है जबकि मेरे रिश्ते की बात चल निकली है । माँ - बाप ने करीब -
करीब हां कह दिया है । अगले सप्ताह मुझे लड़के
वाले देखने आने वाले है ऐसे में तुम्हारा इजहारे
इश्क क्या कुबूल करने के काबिल है दो - तीन
माह मैं मेरी शादी हो जायेगी अपने मन को काबु में
करो डियर फ्रेण्ड |

Popular posts from this blog

विश्व कपास दिवस 2023

आइसलैंड में महज में 24 घंटों मे 800 भूकंप के झटके