Posts

Shayari ka Patra

माई। लाइफ सनी  आपका पत्र मिला पढ़कर खुशी हुई आप मुझसे शादी  करना चाहते हैं यह पढ़ कर इतनी खुशी हुई की बस  बात नहीं सकती . हम आपको  नजर नहीं आते है हम इस बात की माफी चाहते हैं कुछ ही दिन की बात है जान फिर हर वक्त हम आपके सामने रहेंगे हमारा भी बहुत मन करता है आपसे मिलने का आपसे बात करने का लेकिन जब मैं आपकी तरफ  देखती हूं और आप मेरी तरफ देखते हैं तो मेरी आंखें इतनी शर्मा आ आ जाती है कि मेरी सांसे भी रकने लगता है सोचती हूं दूर से मेरी ये आलम है तो आकर क्या होगा। आप भी तो बहुत  शामीले स्वभाव . के है फिर आप हमारे . करीब आकर कैसे बात करोगे सुना था 

सबसे अच्छी शायरीशायरी

 शायरी  उदास हूं पर तुझसे नाराज नही  तेरे दिल में हूं पर तेरे पास नहीं  झूठ.कहुं तो सब कुछ है  मेरे पास और सच कहुं तेरे सिवा  कुछ नहीं है  कुछ तो बहुत गुस्सा करती हो  मैं हर बार मनाया है तुम्हें  आज मैं गुस्सा किया आप तो सीधे मुझे छोड़ कर चलो  जाना चाहती हो  उदास नहीं होना क्योंकि मैं  साथ हूं  सामने ना सही पर आस पास हूं  कल के बंद करके दिल में देखना  हर पहले तुम्हारे साथ साथ हुं  मेरी जिंदगी एक बंद किताब है  जिसे आज तक किसी ने नहीं खोला  जिसेन 'खोल उसने पढ़ा नहीं  किसने पादा उसने समझा नहीं  और जिसे समझ सका वह मिला नहीं  आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे  कौन जानता है बिछड़  जाएंगे  नजर ना होना मेरी शरारतो .से..  ऐ मेरे यार यह पल है  तो कल बहुत याद आएंगे  पूरी दुनिया को छोड़कर जिस सख्स को उसने अपना वक् दिया था  वह सख्स उसको छोड़कर पूरी दुनिया को वत दे रहे हैं  उसे आप पता चलता है कि 

आइसलैंड में महज में 24 घंटों मे 800 भूकंप के झटके

रेक्जाविक इंटें यूरोपिय देश आरसैलेड पिछले 24 घंटो। में 800 भूकम के झटके महसूस किए गए है इनमें सबसेब झट झटके कीतीव्रता 5.2 रही अधिकारी के मुताबिक घरती के नीचे हो रही हैं गतिविधियों की वजह से ज्वालामुखी फटने का भी डर है इस बीच नेशनल पुलिस के ने वहां इमरजेंसी घोषित कर दी है वहां लोकल अथॉरिटी ने असम का जाहिर की है आइसलैंड में कुछ दिनों के भीतर ज्यादा तीव्रता के  इंडोनेशिया और डोमिनिक  में भी हिली धरती। भूकम भी आ सकते आइसलैंड में अक्तूबर अब  तक 24 हजार भूकम के झटके आ चुके हैं वहीं इंडोनेशिया के पूरी प्रांत मालू क में शनिवार को 6.2 तीव्रता  का एक और जोरदार झटका आया लेकिन इसमें सुनामी नहीं आई 6.2 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र समुद्र तल पर था उधर डोमिनिक गणराज्य में शुक्रवार को 5.03 तक का भूकंप आया पाकिस्तान में 4.1 का भूकंप आया

एक टीचर का असफल प्यार

एक टीचर का असफल प्यार गुडडू यह तुमने क्या किया। I इतनी देर !. ओह गॉड! मूझे पसीना आ गया तुम्हारा पत्र देखकर कल तक पिछले तीन साल से तुम्हारा व्यवहार बेतकललुफी , बेवी मेरी दोस्त है वह स्कुल नहीं आयी तो में भी आज वापस जाता हु ये जैसे शब्द साध की टीचरों के लिए ईष्या के शब्द बनते थे महजबी , गल अफशा , रश्म , सितारा:. सभी मुझसे पिछल काफी समय से कहती थीं गुडुड तुमसे  दशक करता है l में इन्कार करती थी । कहती थी। _ हमारी बात सिर्फ दोस्ती तक है । मे उसे अच्छी लगती हुं उसका स्वभाव - मुझे अच्छा लगता है बस बात इससे ज्यादा नहीं गुड्डु कभी -कभी तुम खुद से ज्यादा बेतकल्लतुप हो जाते थे मुझसे इण्टरवल में मैं साथ की टीचरों के साध बैठी होती थी तुम अधिकार के साथ मुझे बुला ले जाते थे मैं साथ की टीचरो से आवीर सफई देती थी किं आठ लेडी टीचरो में गुड्डु अकेला जेण्टूस टीचर है - उसका . भी जी चाहता है किसी से खुलकर बात करने का , मुझसे कर लेता हैं तो गलत क्या है। यह सब चल रहा . था, रन्टीन की बात थी । तुमने कह परचा देकर अपनी तीन साल । की. दिल में दबी चिंगारी बाहर ला दी । तुमने प्रेम- प्रदर्शन कर दिया । मैं स्तब्ध रह...

भारत और सऊदी अरब ने हरित हाइड्रोजन के लिए समझौता किया

भारत और सऊदी अरब ने हरित हाइड्रोजन के लिए समझौता किया भारत और सऊदी अरब ने रियाद में विद्युतीय अंतर-संयोजन, हरित/स्वच्छ हाइड्रोजन और आपूर्ति श्रृंखला के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। सहयोग के क्षेत्रों में संपूर्ण आपूर्ति मूल्य श्रृंखला स्थापित करने के लिए नियमित बी2बी बैठकें आयोजित की जाएंगी श्री आर.के. सिंह एमईएनए जलवायु सप्ताह में भाग लेने के लिए रियाद की यात्रा पर हैं। भारत वर्ष 2030 तक अपने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 45 प्रतिशत तक कम करने और वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा इस मिशन के लिए 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के प्रारंभिक परिव्यय को मंजूरी दी है।

नीरज चोपड़ा बने लॉरियस के एंबेसडर

नीरज चोपड़ा बने लॉरियस के एंबेसडर एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और पुरुषों की भाला फेंक में मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा को लॉरियस एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया है लॉरियस के साथ नीरज का जुड़ाव 2022 में शुरू हुआ नीरज चोपड़ा को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स में ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था लॉरियस एंबेसडर के रूप में नीरज चोपड़ा की नियुक्ति ने उन्हें पीढ़ियों से कुलीन एथलीटों की कंपनी में रखा है। 7 अगस्त को टोक्यो में उनकी जीत को अब भारत में राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाया जाता है नीरज चोपड़ा भारतीय खेलों में कपिल देव, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे सम्मानित हस्तियों में शामिल हो गए

विश्व कपास दिवस 2023

विश्व कपास दिवस 2023 प्रत्येक वर्ष 7 अक्टूबर को विश्व कपास दिवस को मनाया जाता है कपास दुनिया भर के कई देशों में उगाई जाने वाली एक मूल्यवान फसल है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करती है। विश्व कपास दिवस 2023 के लिए थीम, ‘Making cotton fair and sustainable for all, from farm to fashion,’ संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन द्वारा समर्थित है। पहला विश्व कपास दिवस 7 अक्टूबर, 2019 को प्रस्तावित किया गया था उप-सहारा अफ्रीका में चार कपास उत्पादकों – बेनिन, बुर्किना फासो, चाड और माली, जिन्हें कॉटन फोर के नाम से जाना जाता है विश्व व्यापार संगठन को 7 अक्टूबर को विश्व कपास दिवस समारोह का प्रस्ताव दिया