सबसे अच्छी शायरीशायरी
शायरी
उदास हूं पर तुझसे नाराज नही
तेरे दिल में हूं पर तेरे पास नहीं
झूठ.कहुं तो सब कुछ है
मेरे पास और सच कहुं तेरे सिवा
कुछ नहीं है
कुछ तो बहुत गुस्सा करती हो
मैं हर बार मनाया है तुम्हें
आज मैं गुस्सा किया आप तो
सीधे मुझे छोड़ कर चलो
जाना चाहती हो
उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूं
सामने ना सही पर आस पास हूं
कल के बंद करके दिल में देखना
हर पहले तुम्हारे साथ साथ हुं
मेरी जिंदगी एक बंद किताब है
जिसे आज तक किसी ने नहीं खोला
जिसेन 'खोल उसने पढ़ा नहीं
किसने पादा उसने समझा नहीं
और जिसे समझ सका वह मिला नहीं
आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे
कौन जानता है बिछड़ जाएंगे
नजर ना होना मेरी शरारतो .से..
ऐ मेरे यार यह पल है
तो कल बहुत याद आएंगे
पूरी दुनिया को छोड़कर जिस
सख्स को उसने अपना वक् दिया था
वह सख्स उसको छोड़कर पूरी दुनिया
को वत दे रहे हैं
उसे आप पता चलता है कि