प्यार का भेद खुल जाने का पत्र
मेरे राजु
ये खत मैं तुम्हें जल्दी - जल्दी लिख रही हूं ।
आज फिर कल शाम से बिजली नहीं
आयी । टंकी में पानी खत्म है। मुझे मालूम
है मम्मी पानी लाने को कहेगी । ना भी कहेगी
तो बाल्टी का पानी खर्च कर दूगी, पानी
लाने। नल पर आना ही पड़ेगा l मुझे
यकीन है कि मेरी आहट पाकर तुम
भी आओगे । इस बात को देखने पूछने कि
मैंने तुम्हारे खत का जवाब क्यों नहीं दिया ।